जिले में सिक्स लेन निर्माण कार्य में लापरवाही पर स्थानीय लोगों में आक्रोश,सड़क बना दलदल


ब्यूरो चीफ शोएब
चंदौली: जिले के पीडीडीयू नगर में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से नगर की मुख्य सड़क इस समय कीचड़ मे दलदल में तब्दील हो गई है। सिक्स लेन के निर्माण के दौरान सड़क वैसे ही एक लेन हो गई है। एक लेन से ही वाहन आ-जा रहे हैं। स्थिति यह है कि दामोदरदास पोखरे से आने वाले मुख्य मार्ग पर एचडीएफसी बैंक के पास एक महीने से क्षतिग्रस्त पानी की पाइपलाइन नहीं बनवाई गई है। जिससे पानी सड़क पर फैल जाता है। रोजाना दर्जनों से ज्यादा लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। पड़ाव से गोधना तक सिक्स लेन का निर्माण कार्य चल रहा है। इस समय दामोदरदास पोखरे से नगर के सुभाष पार्क तक सिक्स लेन का निर्माण कार्य चल रहा है। एक तरफ की सड़क को पूरी तरह से बंद कर निर्माण हो रहा है। ऐसे में रोजाना हजारो से भी ज्यादा वाहनों के आवागमन के लिए मात्र एक लेन सड़क ही है। जिससे रोजाना जाम भी लग रहा है। वहीं दामोदरदास पोखरे के इधर एचडीएफसी बैंक के पास एक महीने पहले ही खोदाई के दौरान नगर पालिका की पाइप लाइन टूट गई जिसके आज तक नहीं जोड़ा गया। जिससे उसका पूरा पानी सड़क पर भरा हुआ है। वहीं सिक्स लेन के खोदाई के दौरान दो बड़े गड्ढे किए गए थे। उनमें काफी पानी भरा था। पानी निकालने की बजाय गड्ढे में मिट्टी डालकर खानापूर्ति कर दी गई। जिससे वह दलदल का रूप ले चुका है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। आलम यह है कि रोजाना कीचड़ और पानी से दर्जनों से ज्यादा लोग गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। अधिकारी रोजाना वहां जा रहे हैं लेकिन जानकर अनजान बने हुए हैं।
स्थानीय निवासी ने बताया कि एक महीने के अंदर 20 से ज्यादा बार हम लोंगों ने लोक निर्माण विभाग के जेई,नगर पालिका के अधिकारियों को समस्या बताकर समाधान का गुहार लगा चुके हैं लेकिन उधर से केवल और केवल आश्वासन ही मिलता है लापरवाही ऐसे ही रही तो किसी न किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।इस संबंध में लोक निर्माण विभाग एक्सईएन राजेश कुमार ने बताया कि सिक्स लेन का निर्माण कार्य चल रहा है। अगर कहीं कोई लापरवाही या फिर लोगों को दिक्कत हो रही है तो उसे दिखवाकर जल्द ही ठीक करा लिया जाएगा।