फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाकर लोगों के साथ धोखाधडी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज: पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में तथा नोडल अधिकारी साइबर क्राइम थाना/अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे साइबर फ्राड / वांछित अभियुक्त कि गिरफ्तारी कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना सजनू यादव के नेतृत्व में आज दिनांक 13/07/2025 को वांछित अभियुक्त को पिपहरी कैलाश के घर के सामने से गिरफ्तार किया गया। आरोपी द्वारा अपराध का तरिका में मु0अ0सं0 27/2025 धारा 316(2)/318(4)/ 336(3)/338/340(2)/351(3)/ 61(2) ए बीएनएस से संबन्धित वांछित अभियुक्त प्रवीन कुमार पुत्र कैलाश निवासी पिपहरी थाना बन्थरा जनपद लखनऊ अपने साथी रामकुमार यादव पुत्र ब्रम्हा प्रसाद यादव निवासी एकसडवा पोस्ट एकसडवा थाना कोल्हुई के साथ मिलकर 4000 से 5000.00 रूपया प्रति व्यक्ति से लेकर फर्जी आयुष्मान कार्ड बनाकर लोगो से धोखाधडी करना तथा रामकुमार यादव को दिनांक 11.07.2025 को साइबर क्राइम पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उ0नि0 अमित यादव,हे0का प्रफुल्ल कुमार यादव,हे0का0 अभिनव सिंह व हे0का0 कृष्ण कुमार सिंह मौजूद रहे।