
सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
महराजगंज। थाना नौतनवां साइबर टीम द्वारा आवेदक के खाते से फ्रॉड हुए कुल 35000/- रु. को त्वरित कार्यवाही कर होल्ड कराते हुए पूरा पैसा पुनः आवेदक के खाते में वापस कराया गया।
आवेदक सत्यम वर्मा पुत्र भरत वर्मा निवासी वार्ड नंबर 8 कस्बा व थाना नौतनवां,जनपद महराजगंज ने थाना नौतनवा पर प्रार्थाना पत्र देते हुए बताया था कि उनके खाते से साइबर फ्राड के माध्यम से 35000/- रुपए की धोखाधड़ी हो गयी है। जिस पर नौतनवा पुलिस की साइबर टीम कांस्टेबल श्रृंजय यादव द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर खाता को होल्ड कराया गया तथा नियमानुसार जांच व आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए खाताधारक के खाते मे पुनः पूरा पैसा वापस कराया गया। जिसपर आवेदक द्वारा थाना नौतनवा पुलिस की प्रसंशा करते हुए धन्यवाद पत्र भी ज्ञापित किया।