
सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के द्वारा नेपाल राष्ट्र के सीमावर्ती थानो को तस्करी के रोकथाम का सख्त निर्देश दिया गया था जिसके अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी नौतनवा जय प्रकाश सिंह व प्रभारी निरीक्षक नौतनवां के कुशल दिशा निर्देशन में सौरभ श्रीवास्तव नायब तहसीलदार नौतनवा व थाना नौतनवा पुलिस की संयुक्त टीम उ0नि0 शुभम तिवारी,का0 लक्ष्मी शंकर यादव,कां0 विजयपाल सिंह और का0 प्रवेश यादव द्वारा दिनांक 22.03.2025 को समय 22.30 बजे घटना स्थल वार्ड नं0 8 मधुबन नगर भुण्डी मोहल्ला से मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर 6 गट्ठरों में कुल साड़ी 100 पीस, सूट 132 पीस सूट का कपड़ा कुल 270 पीस लावारिस अन्तर्गत धारा 113 कस्टम अधिनियम में बरामद किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।