महराजगंज
डीएलएड 2023 बैच की टॉपर प्रशिक्षु नसरेन परवीन बनी एक दिन की डायट प्राचार्य


इंद्रेश कुमार पटेल संवाददाता
महराजगंज। डायट प्राचार्य अभिजीत सिंह ने बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस तथा डीएलएड 2023 के प्रथम सेमेस्टर के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्छुओं को मेडल देकर सम्मानित किया।

ततपश्चात डायट प्राचार्य ने डीएलएड 2023 बैच की टॉपर प्रशिक्षु नसरेन परवीन को बनाया एक दिन का डायट प्राचार्य। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता सुनील कुमार भारती,डॉ अरशद जमाल,डॉ सूर्य प्रकाश मिश्रा,हरेंद्र कुमार,संजय कुमार तथा समस्त प्रवक्तागण एवं समस्त कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।