सिद्धार्थनगर
उस्का बाजार के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में बना जनपद का पहला स्टैम लैब

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। जिले के उस्का बाजार के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में स्टैम लैब का निर्माण शिक्षा विभाग और स्माईल फाउन्डेशन के सहयोग से कराया गया। अब ऊन सभी बालिकाओ के लिए जो विज्ञान गणित प्रोद्योगिकी मे रुचि रखती है,उन्हे इस लैब के माध्यम से अपनी कल्पना को साकार करने में सुगमता होगी। इस लैब का उद्घाटन एसडीएम प्रियंका चौधरी द्वारा नगर के सम्मानित गण और शिक्षा विभाग के सुरेन्द्र श्रीवास्तव,स्माइल फाउन्डेशन की जूही श्रीवास्तव और सोमनाथ निशा श्रद्धा मान्डवी आदि लोगो की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर बालिकाओं ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जो बहुत ज्ञानवर्धक और प्रशंसनीय था।