चार बोरी भारतीय खाद के साथ दो युवक गिरफ्तार

उप संपादक पंकज मणि त्रिपाठी
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत दिनांक 01.06.2025 को हे0का0 धर्मेन्द्र सिंह,हे0का0 उदयभान कुमार,का0 भीम कुमार व का0 दीपक कुमार द्वारा देखभाल क्षेत्र व रोकथाम जुर्म व रोकथाम तस्करी के दृष्टिगत त्वरित पुलिसिंग करते हुए लक्ष्मीपुर ग्राम एसएसबी रोड़ से अब्दुल खान पुत्र सुभान खान ग्राम सरावल थाना गोबरहिया जिला नवलपरासी नेपाल राष्ट्र उम्र करीब 21 वर्ष द्वारा सुपर स्प्लेण्डर वाहन संख्या लु0 71 प 6802 पर 01 बोरी डीएपी खाद व एक बोरी यूरिया भारत खाद और रामानन्द पुत्र चीगूदरी ग्राम लक्ष्मीपुर खुर्द थाना ठूठीबारी जनपद महराजंगज उम्र 38 वर्ष द्वारा साइकिल पर 02 बोरी भारत यूरिया खाद को अन्तर्गत धारा 110 कस्टम एक्ट बरामद कर मौके से पुलिस कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय निचलौल रवाना किया गया।