नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

अतुल कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
पुरन्दरपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी फरेन्दा के मार्गदर्शन में थाना पुरन्दरपुर पुलिस टीम थानाध्यक्ष पुरन्दरपुर पुरूषोत्तम राव,उ0नि0 सरवर हुसैन,का0 राजेश यादव,का0 विवेक चौबे और का0 आदित्य यादव के प्रयास से मु0अ0सं0 46/2025 धारा 87 बीएनएस व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट से सम्बंधित वाछिंत अभियुक्त कुर्बान पुत्र मो0 इस्लाम निवासी बड़हरा कन्हई थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज उम्र करीब 23 वर्ष को मुखबीर खास की सूचना पर मनिकौरा पेट्रोल पम्प के 200 मी0 आगे के पास समय करीब 11.05 बजे गिरफ्तार कर नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया घटना विवरण-थाना पुरन्दरपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम बड़हरा कन्हई मे दिनांक 05.03.2025 को वादिनी की नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर घर से भगा ले जाने के सम्बन्ध वादिनी मुकदमा के लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 46/2025 धारा 137(2) बीएनएस व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट विरूद्ध अभियुक्त कुर्बान पुत्र मो0 इस्लाम निवासी बड़हरा कन्हई थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज उम्र करीब 23 वर्ष के थाना स्थानीय पर पंजीकृत किया गया था पीड़िता की बरामदगी,अवलोकन बयान अन्तर्गत धारा 180,183 बीएनएस व मेडिकल रिपोर्ट तथा अन्य पारिस्थितिकीजन्य साक्ष्यों से मुकदमा उपरोक्त में अन्तर्गत धारा 87 बीएनएस व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट में अपराध का कारित होना पाया गया मुकदमा उपरोक्त के धारा 87 बीएनएस व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट में अभियुक्त वांछित चल रहा था,वाछिंत अभियुक्त कुर्बान पुत्र मो0 इस्लाम निवासी बड़हरा कन्हई थाना पुरन्दरपुर जनपद महराजगंज उम्र करीब 23 वर्ष को मुखबीर खास की सूचना पर दिनांक 26.03.2025 को मनिकौरा पेट्रोल पम्प के 200 मी0 आगे से समय करीब 11.05 बजे नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।