चार अभियुक्तों के पास दस-दस लीटर कच्ची शराब बरामद और दो कुंतल लहन नष्ट

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के कुशल निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष चौक रामचरन सरोज के नेतृत्व में उच्चाधिकारीगण के आदेश/निर्देशों के अनुपालन में अपराध की रोकथाम व अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु इनामिया/वांछित/वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना स्थानीय के उ0नि0 अमित कुमार सिंह व कां0 अभय कुमार सिंह,उ0नि0 चन्द्र प्रकाश झाँ व कां0 अंकित सिंह,उ0नि0 सुजीत कुमार सिंह व म0का0 पदमगंधा गौतम,उ0नि0 पंकज सिंह व हे0कां0 राघवेन्द्र यादव के द्वारा आज दिनांक 27.02.2025 को भिन्न-भिन्न चार अभियुक्त क्रमशः उद्रेश पुत्र पारस सा0 धर्मपुर थाना चौक जनपद महराजगंज,मुनेसर पुत्र श्यामलाल सा0 धर्मपुर थाना चौक जनपद महराजगंज,सुचित पुत्र तिलक सा0 धर्मपुर थाना चौक जनपद महराजगंज और किस्मत अली पुत्र सोबराती सा0 कुईया उर्फ महेशपुर थाना चौक जनपद महराजगंज के पास अलग-अलग स्थान से प्रत्येक के पास से 10-10 लीटर कच्ची नजायज शराब के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी व ग्राम नं0पं0 चौक बरहटवा टोला में कुल 02 कुन्तल लहन नष्ट किया गया।