भारतीय सीमा में घुसपैठ करते नीदरलैंड का नागरिक गिरफ्तार

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने नीदरलैंड के नागरिक पालस जोहान्स थियोडोरस (60 वर्ष) को घुसपैठ करते हुए गिरफ्तार किया है। वह साइकिल से नेपाल की ओर से आता हुआ भारतीय सीमा में दाखिल हो चुका था। जब सुरक्षाबलों ने उसे रोका और पूछताछ की,तो उसकी बातचीत से संदेह हुआ। तलाशी में नीदरलैंड का पासपोर्ट और नेपाल का टूरिस्ट वीजा बरामद हुआ। घटना भारत-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 526 के पास की है। एसएसबी की 66वीं वाहिनी के जवान गश्त पर थे,तभी उन्होंने इस विदेशी नागरिक को भारतीय सीमा में घुसते देखा। पूछताछ में वह स्पष्ट जवाब नहीं दे सका,जिसके बाद उसे बीओपी मुख्यालय ले जाया गया। डिप्टी कमांडेंट अभिनव कुमार सिंह के अनुसार,यह जांच हो रही है कि वह भारत में क्यों आ रहा था और क्या उसे किसी स्थानीय व्यक्ति का सहयोग मिला था।