जिलाधिकारी द्वारा विकास कार्यो एवं राजस्व संबंधी विभिन्न योजनाओं की सीएम डैशबोर्ड पर प्रगति की गई समीक्षा

ब्यूरो चीफ गोवर्धन गुप्ता
महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में विकास कार्यो एवं राजस्व संबंधी विभिन्न योजनाओं की सीएम डैशबोर्ड पर प्रगति की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।
जिलाधिकारी ने राजस्व,विद्युत,पंचायतीराज,कृषि,स्वास्थ्य,पर्यटन, सहकारिता,पिछड़ा वर्ग,अल्पसंख्यक,उद्योग सहित विभिन्न विभागों के योजनाओं/परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी विभाग अपनी योजनाओं की समीक्षा गहन रूप से करते हुए लंबित प्रकरणों को निस्तारित करें। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी आवेदन समय सीमा से ज्यादा लंबित न रहे।
जिलाधिकारी द्वारा कई लंबित वादों को जल्द से जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया गया। यही नहीं धारा 34 के वादों के लंबन में वृद्धि पर नाराजगी व्यक्त करते हुए,जिम्मेदारों को कड़ी फटकार लगाया है। साथ ही साथ जल्द से जल्द निस्तारण के लिए कहा। डिजी शक्ति योजना के तहत लक्ष्य के सापेक्ष शत–प्रतिशत स्मार्ट फोन/टैबलेट वितरित करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी समय सीमा में आवेदनों को निस्तारित करते हुए डाटा फीडिंग का कार्य अपने पर्यवेक्षण में सुनिश्चित कराएं,ताकि सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
इस दौरान समीक्षा में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन,अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा,सभी एसडीएम,सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला,डीसी मनरेगा करुणाकर अदीब,डीपीआरओ श्रेया मिश्रा एआर सहकारिता सुनील गुप्ता,उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी,दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी नीरज कुमार अग्रवाल,सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।