नवरात्र (चैत्र रामनवमी) व ईद उल फितर आदि त्योहारों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज: नवरात्रि(रामनवमी) और ईद-उल-फितर के सकुशल एवं शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों द्वारा थाना क्षेत्रों के गणमान्य नागरिक,धर्मगुरु,जनप्रतिनिधि के साथ बैठक कर त्योहारों को आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की जा चुकी है। सभी से अनुरोध किया गया है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस पूरी तरह सतर्क है और किसी भी तरह की उदंडता या असामाजिक गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि त्योहारों के दृष्टिगत महराजगंज पुलिस अपने अपने थाना क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील होकर किसी भी अवैध गतिविधियों पर लगातार नजर रख रही है।
पिछले बैठक में सभी से अनुरोध किया गया है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ,गलत या किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट शेयर करने से बचें। पुलिस प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा आज चैत्र नवरात्रि पर्व के प्रथम दिन बृजमनगंज थाना क्षेत्र स्थित लेहड़ा देवी मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। सुरक्षा व यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु तैनात पुलिस बल को आवश्यक निर्देश दिए गए।