महराजगंज

5 अप्रैल को मुख्यमंत्री रोहिन बैराज का करेंगे उद्घाटन,डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

Spread the love



प्रांजल केसरी
महराजगंज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 5 अप्रैल को प्रस्तावित रोहिन बैराज उद्घाटन समारोह की तैयारियों का सोमवार को जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने नौतनवा में निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल,सभास्थल,पार्किंग,हेलीपैड और बैराज का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास व लोकार्पण किए जाने वाली परियोजनाओं के शिलापट्ट समय से तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही,सभास्थल और हेलीपैड के बीच न्यूनतम 60 मीटर की दूरी सुनिश्चित करने,समतलीकरण का कार्य पूरा करने और बृहस्पतिवार तक आयोजन स्थल को पूरी तरह तैयार करने को कहा। उन्होंने स्विस कॉटेज,सेफ हाउस और अस्थाई अस्पताल को भी उपयुक्त स्थलों पर समय से स्थापित करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए जलपान,पानी के टैंकर और मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करने को कहा गया। गर्मी को देखते हुए मेडिकल कैंप लगाने का भी निर्देश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस और एसएसबी को बॉर्डर एरिया सहित सभी सराय,होटल और ढाबों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए। साथ ही,संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकालने,सुरक्षा को देखते हुए बैरिकेडिंग करने और कार्यक्रम के दिन रूट डायवर्जन लागू करने को कहा। उन्होंने 100 बसों सहित अन्य वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री 5 अप्रैल को रोहिन बैराज का उद्घाटन करेंगे और 250–300 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे जनसभा को संबोधित करेंगे और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। सिंचाई विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का भी मुख्यमंत्री अवलोकन करेंगे। इस कार्यक्रम में सांसद और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री व सांसद पंकज चौधरी,नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!