महराजगंज
पुलिसकर्मी के सेवानिवृत्ति पर पुलिस कार्यालय पर आयोजित हुआ सेवा सम्मान विदाई समारोह

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। विदाई समारोह में उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए क्षेत्राधिकारी सदर ने कहा कि सेवानिवृत्ति नौकरी का हिस्सा होता है। अधिकारी या कर्मचारी जहां कहीं भी जाता है,वहां से कुछ न कुछ जरूर सीखता है। उन्होंने कहा कि अधिकारी को काम करने में तभी आनंद आता है,जब उनको वहां की जनता से सहयोग मिलता है। सभी ने ड्यूटी के दौरान अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। सेवा निवृति होने वाले कर्मियों में 01 कर्मशाला कर्मचारी रामपाल,जिन्होंने 36 वर्ष 02 माह 13 दिवस सेवा देते हुए सेवा निवृति हुए।