तहसीलदार सदर के कार्यालय में प्रार्थना रिसीव न होने पर रो पड़े दिव्यांग

मुन्ना अंसारी स्टेट ब्यूरो
कानपुर। कानपुर तहसीलदार सदर के कार्यालय में प्रार्थना रिसीव न होने पर दो दिव्यांग रो पड़े और बिना प्रार्थना पत्र रिसीव कराए वापस लौट गए।
जानकारी के अनुसार दिव्यांग अशरफ निहाल सिद्दीकी पुत्र निहाल अहमद मकान नंबर 74/2 विजयनगर कॉलोनी दूसरा दिव्यांग मोहम्मद फैसल पुत्र ताहिर मकान नंबर 237 रेल बाजार के रहने वाले हैं। दोनों दिव्यांग ने बताया कि आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन किया था कोई कार्रवाई न होने पर मुख्यमंत्री के पोर्टल पर आइजीआरएस और कई बार तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर संबंधित लेखपाल ने जांच कर जनवरी 2025 को रिपोर्ट लगा दिया कई माह बीत जाने के बाद के बाद भी आय प्रमाण पत्र अभी तक नहीं बनाया गया।
आज दोनों दिव्यांग जिलाधिकारी कार्यालय में प्रार्थना पत्र रिसीव कराया जिलाधिकारी कार्यालय में एक बाबू ने कहा कि आप लोग दिव्यांग हैं। तहसीलदार साहब के कार्यालय में प्रार्थना पत्र दे दो आय प्रमाण पत्र बन जाएगा। दोनों दिव्यांग एक साथ तहसीलदार सदर के कार्यालय गए वहां पर पता करते रहे। तहसील कर्मी कभी कमरा नंबर 7 कभी कमरा नंबर 26 कभी कमरा नंबर 28 बताते रहे। दोनों दिव्यांग भटकते रहे परंतु प्रार्थना पत्र रिसीव नहीं हुआ अंत में दोनों दिव्यांग परेशान होकर रोते हुए कार्यालय से अपने-अपने घर चले गए।