ट्रैफिक पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र में यातायात जागरूकता अभियान कर लोगों को किया गया जागरूक

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। आज दिनांक 01.04.2025 को पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी यातायात के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात मय टीम द्वारा महराजगंज शहर क्षेत्र में लोगों को यातायात जागरूकता के नियमों के बारें में जागरूक किया गया।
1- यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु नगर क्षेत्र के चालकों और यात्रियों को तथा रोडवेज के चालक परिचालकों व यात्रियों को यातायात नियमों के संबंध में जागरूक किया गया कि शराब पीकर वाहन न चलाएं,सीट बेल्ट व हेलमेट जरूर लगाए अपने वाहन को तीव्र गति से ना चलाएं तथा सुरक्षित यात्रा करें।
2- यातायात पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र के ई-रिक्शा चालकों को चेक किया जा रहा है तथा दोषी पाए जा रहे ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
3- यातायात पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र में चलने वाले ट्रैक्टर-ट्राली के चालकों को जागरूक किया गया कि अपने वाहन को निर्धारित गति सीमा में चलाएं,बिना डीएल के वाहन ना चलाएं तथा अपने वाहन के सभी पेपर को कंप्लीट करा लें तथा निर्देशित किया गया कि नो एंट्री के समय में ट्रैक्टर ट्राली को नगर क्षेत्र में ना लेकर आए और नियम विरुद्ध पाए गये वाहन चालकों पर नियमानुसार कार्यवाही की गयी।
4- आज दिनांक 01.4.2025 को प्रभारी यातायात,एआरटीओ और नगर पालिका के संयुक्त टीम द्वारा रोडवेज पर ई-रिक्शा चालकों को चेक किया गया और सत्यापन किया गया तथा नियम विरुद्ध पाए गए ई-रिक्शा चालकों पर चालान की कार्रवाई की गई।