महराजगंज

होली और रमज़ान की दृष्टिगत बाजारों की बढ़ी रौनक,खरीदारियों की उमड़ी भीड़

Spread the love



सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
महराजगंज: माह-ए-रमजान के चार दिन गुजर गए। बाजार इन दिनों त्योहारों की रौनक से सराबोर है। सहालग और होली के चलते बाजार में पहले से ही भीड़ थी। माह-ए-रमजान की आमद का एहसास होते ही शहर की फिजा बदली-बदली नजर आ रही है। हर तरफ रोजेदारों की तैयारियां और बाजारों में बढ़ती चहल-पहल यह साबित कर रही है कि यह पवित्र महीना शुरू हो चुकी है। शहर के बाजारों में रौनक बढ़ गई है। फलों की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है और मस्जिदों के बाहर खाने-पीने की चीजों की दुकानें सज रही हैं। अब रमजान की रंगत से बाजार में रंग भर गया है। दुकानों पर खजूर,लच्छा और सेहरियों के खास सामान की बिक्री शुरू हो गई है।
बेकरी के दुकानों में तरह-तरह के नए उत्पाद नजर आ रहे हैं,इफ्तार की तैयारी के लिए मिठाइयों और फलों की मांग भी बढ़ गई है। अनार और सेब के दामों में हल्की तेजी देखी जा रही है,जो 10 से 20 रुपये प्रति किलो महंगे हो गए हैं। चिऊरहा रोड़,मऊपाकड,कालेज रोड पीडब्ल्यूडी के पास लगने वाली फलो की दुकानों पर भीड़ देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाजार में रौनक से सरावोर हो चुका है। वहीं फरेंदा रोड और मेन चौराहे से लेकर गोरखपुर रोड़ में भी रोजेदारों की खरीदारी जोरों पर है। इफ्तार और सहरी की तैयारियों के लिए लोगों की भीड़ दुकानों पर उमड़ने लगी है। खजूर,बेकरी उत्पाद,नक्शा बिस्कुट,फल और शर्बत की दुकानों पर खूब चहल-पहल रही। इस बार अलग-अलग किस्मों के खजूर बाजार में हैं। नगर संवाददाता को आमिर ने बताया कि इस साल अजवा,मबरूम खजूर की मांग ज्यादा है। लच्छा 160 रुपये प्रतिकिलो,कलमी खजूर 800 रुपये,नादा 480 रुपये,कीमिया डेट्स 280 रुपयेे प्रतिकिलो है। जैसे-जैसे रमजान आगे बढ़ेगा,वैसे-वैसे बिक्री और बढ़ेगी। रमजान में नक्शा बिस्कुट और बेकरी उत्पादों की मांग भी बढ़ गई है। सहरी और इफ्तार में लोग टोस्ट,बन,पाव,ब्रेड और बिस्कुट पसंद कर रहे हैं। इस बार बेकरी की दुकानों पर खासतौर पर दूध और मक्खन वाले बिस्कुट,रस्क की बिक्री बढ़ गई है। आमिर ने दैनिक भास्कर को बताया कि रमजान में लोग हल्के और पौष्टिक बेकरी उत्पाद लेना पसंद कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!