सोनबरसा स्थित कंपोजिट विद्यालय में आज “स्कूल चलो अभियान” के तहत जागरूकता रैली निकाली गई

राजेश चौधरी संवाददाता
सिसवा बाजार। ब्लॉक के ग्राम सभा सोनबरसा स्थित कंपोजिट विद्यालय में आज”स्कूल चलो अभियान”के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में विद्यालय के बच्चों,शिक्षकों एवं अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रैली के दौरान बच्चे हाथों में “शिक्षा का अधिकार,सबको मिले उपहार”,”बेटा-बेटी एक समान, शिक्षा से बने महान”जैसे नारों से लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक कर रहे थे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य गांव के प्रत्येक बच्चे को शिक्षा से जोड़ना और विद्यालय में नामांकन बढ़ाना है। इस अवसर पर शिक्षकों ने ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए कहा कि हर बच्चे को शिक्षित करना समाज की जिम्मेदारी है और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाकर सभी बच्चों को स्कूल भेजना चाहिए। रैली के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि कल 2 अप्रैल को विद्यालय का वार्षिक उत्सव मनाया जाएगा जिले के कई बड़े अधिकारी इस वार्षिक उत्सव में सम्मिलित होंगे फिर उसके बाद बच्चों को मिठाइयां बांटी गईं और उन्हें नियमित रूप से स्कूल आने के लिए प्रेरित किया गया।