चोरी के बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ़्तार,भेजे गए जेल

अतुल कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
कोल्हुई। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी नौतनवा अनिरूद्ध कुमार के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह की अगुवाई में उ0नि0 अन्जनी कुमार मय हमराह उ0नि0 राहुल कुमार यादव,उ0नि0 जयराम प्रसाद व हे0का0 अजय कुमार शर्मा,कां0 अमित यादव मय सरकारी वाहन यूपी 56 जी 0300 मय चालक का0 चन्द्रभूषण मौर्या द्वारा आज दिनांक 18.03.2025 को देखभाल क्षेत्र व रोकथाम जुर्म जरायम व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के क्रम में मुखवीर खास की सूचना पर कोल्हुई-फरेन्दा रोड पर यश रेस्टोरेन्ट के पास वाहन चेकिंग करते समय थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 076/2025 धारा 307/331(2)/125ए बीएनएस में वांछित अभियुक्तगण मोईन अन्सारी उर्फ टिंकल पुत्र इशहाक नि0ग्राम कस्बा कोल्हुई थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज उम्र करीब 22 वर्ष व गणेश पुत्र भण्डारी निवासी ग्राम कस्बा कोल्हुई(सोनारी गली) थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज उम्र करीब 21 वर्ष के कब्जे से चोरी की गई पुरानी इस्तेमाली लाल-काले रंग की सुपर स्प्लेन्डर मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर लु010 प 8506 बरामद हुई। अतः अभियुक्तगण को अन्तर्गत धारा 307/331(2)/125a/317 (2) बीएनएस में समय करीब 11:35 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय रवाना किया गया।