सराहनीय कार्य: फरेंदा पुलिस द्वारा एक गुम बैंग को किया गया बरामद

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज। आज दिनांक 03.04.2025 को रजनी त्रिपाठी पत्नी शुभम सक्सेना निवासी खत्रीपुरा मोहल्ला नगर पालिका परिषद बहराइचल जनपद बरहाइच द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि वह कोल्हुई से आटो रिक्शा में बैठकर फरेन्दा आयी,तथा फरेन्दा में आटो से उतरते समय अपना पिट्टू बैंग आटो रिक्शा में भूल गयी। जिसमें उनका कपड़ा ज्वैलरी तथा अन्य कीमती सामान के साथ-साथ टैबलेट रखा हुआ है। इस सूचना पर चौकी इंचार्ज गंगाराम यादव मय हमराह का0 आज्ञाराम यादव के तत्परता दिखाते हुए पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीणा के कुशल नेतृत्व में व अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में एवं क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार सर्किल फरेन्दा के पर्ववेक्षण में थानाध्यक्ष फरेंदा प्रशांत पाठक के निर्देशन में चलाये जा रहे ई-रिक्शा सत्यापन के दौरान बनाये गये ई-रिक्शा चालक सत्यापन रजिस्टर की मदद से चालक का फोटो से आगन्तुका से पहचान करते हुए उक्त आटो रिक्शा चालक से सम्पर्क कर आवेदिका का बैंग सही सलामत मय सामान के बरामद किया गया। जिससे आवेदिका द्वारा प्रसन्नता प्रकट किये हुए पुलिस के कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।