नगर पालिका के जमीन पर अवैध रूप से बनाए आशियानो पर चला बुलडोजर

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। जनपद के नगर पंचायत बांसी कस्बे के मंगल बाजार के रामलीला मैदान और नगर पालिका के भूमि को अवैध रूप से कुछ लोगो द्वारा कब्जा कर आशियाना बना लिया गया था। जिसको नगर पालिका ने चिन्हित कर मकान मालिक को नोटिस देकर अड़तालिस घंटे में खाली कराने की हिदायत दी थी। आज तक अतिक्रमण की हुई जमीन खाली न होने पर नगर पालिका बांसी और जिले के अधिकारी मय फोर्स पहुच कर बुल्डोजर चलवाकर जमीन को खाली कराया। बिपक्ष पार्टी के नेता सपा के जिलाध्यक्ष लाल जी यादव अपने कुछ साथियो के साथ अतिक्रमण हटवाने वाले स्थल पर पहुचकर अतिक्रमण अवमुक्त कार्य रोकवाने का प्रयास किया,किन्तु कार्य में किसी प्रकार की रूकावट न दिखने पर लाल जी यादव अधिशाशी अभियन्ता कार्यालय बांसी लोक निर्माण विभाग के गेट के सामने जाकर सांकेतिक धरने पर बैठे और सत्ता पक्ष के बिरोध में नारे बाजी करने लगे। पुलिस ने आकर उन्हे जबरन गाड़ी मे बैठा ली।