50 शीशी नेपाली शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार

सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशानुसार जनपद में अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत एवं आतिश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार व अनुज कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी निचलौल के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह थाना ठूठीबारी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 05.04.2025 को हे0का0 मानिकचन्द मय हमराह का0 अंशुम यादव द्वारा त्वरित पुलिसिंग करते हुए मुखवीर खास की सूचना पर विश्वास कर ग्राम राजाबारी टोला टडहवा के कच्चे मार्ग से होते हुए राजाबारी खलिहान की तरफ जाने वाले चकरोड के पास से समय करीब 15.50 बजे एक व्यक्ति धीरेन्द्र पुत्र स्व0 जुग्गीलाल निवासी राजाबारी थाना ठूठीबारी उम्र करीब 36 वर्ष द्वारा तस्करी हेतु मोटर साइकिल हिरो होण्डा सुपर स्पेलेन्डर UP56B4941 पर ले जा रहे एक बोरे में कुल 50 शीशी नेपाली शराब को पुलिस द्वारा त्वरित पुलिसिंग करते हुए अन्तर्गत धारा 60/63 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त उपरोक्त के पास से बरामद कर हिरासत पुलिस में लेकर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 44/25 धारा 60/63 उ0प्र0 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया गया।