सीमा पर तस्करी पर कड़ा प्रहार,महराजगंज पुलिस ने जब्त किए सैकड़ों नशीले इंजेक्शन

–पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देश पर सीमा पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया
-ठूठीबारी पुलिस व एसएसबी ने संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद किए
संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। भारत-नेपाल सीमा पर नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में ठूठीबारी थाना पुलिस ने एसएसबी की संयुक्त टीम के साथ मिलकर शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में सीमा पार नेपाल ले जाए जा रहे कुल 1409 नशीले इंजेक्शन,728 इंजेक्शन स्टीकर और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई। मौके से एक वयस्क अभियुक्त अवध बिहारी पुत्र रामचंदर यादव,निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर थाना बरगदवा तथा एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया गया,जबकि एक अन्य अभियुक्त मौके से फरार हो गया। सूचना के आधार पर ग्राम राजाबारी टोला टड़हवा में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया,जिसमें एक पल्सर मोटरसाइकिल सवार तस्करों को रोककर जांच की गई। तलाशी के दौरान सेरेजक डायपजाम इंजेक्शन आईपी के 530 एम्पुल,टेल्जेसिक ब्यूप्रीनॉरफिन्स इंजेक्शन आईपी के 443 एम्पुल तथा फैनर्गन प्रमैथाजिन इंजेक्शन आईपी के 436 एम्पुल बरामद हुए। सभी नशीले इंजेक्शन नेपाल ले जाए जा रहे थे। पुलिस ने अभियुक्तों के विरुद्ध थाना ठूठीबारी पर मु0अ0सं0 43/25 धारा 347(1) बीएनएस 8/21/23/29 एनडीपीएस एक्ट व 63 कॉपीराइट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। फरार अभियुक्त की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा जिले के सभी सीमावर्ती थानों को तस्करी के विरुद्ध कड़ी चौकसी और सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं,जिसका असर अब साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। महराजगंज पुलिस और एसएसबी की सक्रियता से तस्करों के मंसूबों पर लगातार पानी फिर रहा है।
नशीली इंजेक्शन के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में थानाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह,उ0नि0 दिव्य प्रकाश,का0 बलवंत यादव,का0 मृत्युन्जय तिवारी,का0 चालक अजय सिंह,आरक्षी ब्यास कुमार यादव,एसएसबी डी समवाय ठूठीबारी,आरक्षी माधव रेड्डी, एसएसबी,आरक्षी नाजिर अहमद लोन,आरक्षी मोनू प्रसाद तांती शामिल रहे।