उत्तर प्रदेश
इनकम टैक्स विभाग ने अलीगढ़ में चार लोगों को भेजा करीब 56 करोड़ रुपए का नोटिस

संपादक नाग चौधरी
अलीगढ। अलीगढ़ में जूस विक्रेता,सफाईकर्मी,ताला कारीगर, ट्रांसपोर्ट मजदूर को करीब 56 करोड़ रुपए के नोटिस इनकम टैक्स से मिले हैं। पता चला है कि इनके आधार कार्ड पर दूसरे शहरों में फर्म खोलकर करोड़ों का कारोबार हुआ। उन फर्मों ने जब आईटी रिटर्न नहीं भरा तो इन लोगों पर नोटिस आ गए।
सवाल ये है कि किसी दूसरे के आधार कार्ड/पेन नंबर पर जीएसटी फर्म कैसे खुल गई? जीएसटी रजिस्ट्रेशन के ओटीपी किस मोबाइल नंबर पर आए? क्या इतने सालों में जीएसटी टीम ने फर्म का कभी निरीक्षण नहीं किया? सोचिए कौन कौन इस घपले में मिला हुआ नहीं होगा।