रामनवमी पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम,मंदिरों और जुलूसों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर

एसपी सोमेंद्र मीणा ने दिए सख्त निर्देश,सीसीटीवी से निगरानी,ड्रोन और मेटल डिटेक्टर भी रहेंगे तैनात
उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज: रामनवमी पर्व पर जिलेभर के मंदिरों,खासकर प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर लेहड़ा और रामनवमी जुलूस मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि पर्व के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी निभाई जाए। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देश पर पुलिस विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।
एसपी मीणा ने बताया कि मन्दिर परिसरों, जुलूस मार्गों और मेले स्थलों की सुरक्षा के लिए विशेष रणनीति बनाई गई है। दुर्गा मंदिर लेहड़ा समेत सभी प्रमुख पूजा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। वहीं,चेन स्नेचिंग,पाकेटमारी और छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सादी वर्दी में महिला और पुरुष आरक्षियों की तैनाती की जा रही है।
मन्दिर परिसर में एक अस्थायी पुलिस चौकी भी स्थापित की जाएगी, जहां निरीक्षक स्तर के अधिकारी शिफ्टवार ड्यूटी करेंगे और सभी प्वाइंटों की नियमित चेकिंग सुनिश्चित करेंगे। पुलिस बल की त्वरित सूचना और समन्वय के लिए एक वाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है।
मेले में भीड़ प्रबंधन के लिए पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है। बड़े वाहनों के लिए अलग पार्किंग स्थल चिन्हित कर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी,जिससे जाम जैसी स्थिति उत्पन्न न हो। साथ ही,‘खोया-पाया केन्द्र’की स्थापना कर उसमें महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की 24 घंटे ड्यूटी सुनिश्चित की जाएगी।
त्यौहार की सुरक्षा को और सुदृढ़ करने के लिए ‘एण्टी सेबोटाज चेकिंग टीम’ को मेला शुरू होने से एक दिन पहले ही सक्रिय कर दिया जाएगा। यह टीम प्रतिदिन सुबह और शाम मंदिर परिसर की जांच कर रिपोर्ट नोडल अधिकारी को सौंपेगी। मंदिरों के प्रवेश द्वार पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर और हैंड हेल्ड डिटेक्टर की व्यवस्था भी की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस बल के ठहरने,भोजन और आराम के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। आकस्मिक प्रकाश व्यवस्था के लिए ड्रैगन लाइट्स व दूरबीनें भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। रामनवमी जुलूसों की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरों की भी व्यवस्था की जा रही है।
एसपी मीणा ने सभी थानाध्यक्षों और क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे मंदिर समितियों के साथ समन्वय बनाकर सभी तैयारियों को समय से पूरा करें ताकि पर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न हो।
🔹यह है प्रमुख तैयारियां🔹
1️⃣दुर्गा मंदिर लेहड़ा में सीसीटीवी,ड्रोन से निगरानी ।
2️⃣मेला परिसर में अस्थायी पुलिस चौकी की स्थापना।
3️⃣महिला और पुरुष आरक्षियों की सादी वर्दी में ड्यूटी।
4️⃣खोया-पाया केन्द्र’और ‘जनता सहायता केन्द्र’स्थापित।
5️⃣वरिष्ठ अधिकारियों व पुलिस बल के लिए टेंट और भोजन की व्यवस्था।
6️⃣एण्टी सेबोटाज टीम की तैनाती,रोज होगी चेकिंग।
7️⃣ डीएफएमडी और एचएचएमडी से हर आगंतुक की जांच।
8️⃣पार्किंग और यातायात नियंत्रण की विशेष व्यवस्था।
9️⃣पुलिस बल के लिए एक विशेष वाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है।