मुग़लसराय करवत स्थित मेडविन हॉस्पिटल में परिजन के बिना अनुमति से हुआ ऑपरेशन,महिला की मौत


ब्यूरो चीफ शोएब
चन्दौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के करवत स्थित मेडविन हॉस्पिटल में एक 20 वर्षीय प्रसूता की ऑपरेशन के बाद मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे मृतका के परिजनों और अस्पताल कर्मियों के बीच मारपीट हो गई। इसके बाद अस्पताल के कर्मी मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और जांच की मांग की।शुक्रवार की रात करीब 11 बजे अनिशा निषाद नामक एक 20 वर्षीय महिला को पेट में दर्द की शिकायत पर उसके पति दीपक निषाद ने करवत स्थित मेडविन अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बाद इलाज चालू हुआ डॉ ने आपरेशन करने को करने को कहा और ऑपरेशन के बाद मौत हो गई है। प्रसूता की मौत के बाद अस्पताल से डॉक्टर और नर्स फरार हो गए। हंगामा की सूचना पर मौके पर पहुंची मुगलसराय पुलिस समझा बुझाकर परिजनों को शांत कराने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के बलुआ घाट निवासी 28 वर्षीय निशा देवी की ऑपरेशन के बाद अस्पताल में मौत हो गई। मृतका के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल ने बिना उनकी सहमति के निशा देवी का तीन बार ऑपरेशन किया और उसे भर्ती करते समय पानी चढ़ाने का बहाना बनाया गया। घटना के बाद परिजनों ने कहा कि निशा देवी को पेट में दर्द की शिकायत पर अस्पताल लाया गया था,जहां डॉक्टरों ने बिना सही इलाज किए ऑपरेशन किया। इसी के बाद उसकी तबियत बिगड़ती चली गयी। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और डॉक्टर व नर्स फरार हो गए,जिससे परिजनों का गुस्सा और अधिक भड़क गया। काफी देर हंगामा के बाद पुलिस को सूचना मिली।सूचना मिलने पर मुग़लसराय पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।मृतका के परिवार ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।