पंचायती राज विभाग की नई पहल,अब हर ब्लॉक में खुलेंगे पांच-पांच पुस्तकालय

सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
महराजगंज। ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए गांव में पुस्तकालय की सुविधा होगी। इसके लिए उन्हें शहर की दौड़ भी नहीं लगानी होगी। यह पुस्तकालय ग्राम पंचायतों के मिनी सचिवालयों में स्थापित किए जाएंगे। इसके लिए व्यवस्था की जा रही है।
जानकारी के अनुसार,शासन के निर्देश पर पंचायती राज विभाग की पहल के तहत हर ब्लॉक में पांच-पांच पुस्तकालय स्थापित किए जाने की तैयारी चल रही है। इसमें प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें, एनसीईआरटी की किताबें,पढ़ने-बैठने के लिए फर्नीचर,केबिन,रैक, कुर्सी और उचित लाइटिंग जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। अब तक की व्यवस्था में ग्रामीण छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शहरों में जाकर कोचिंग या पुस्तकालयों की सहायता लेते थे। इससे समय,ऊर्जा और आर्थिक संसाधनों की भारी बर्बादी होती थी। गांव में ही तैयारी की सुविधा मिलने से आने वाले दिनों में समस्या दूर हो जाएगी।
जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने बताया कि पुस्तकालय की स्थापना को लेकर जिला स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। इसे लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक जल्द की जाएगी। इसमें पुस्तकालयों की रुपरेखा तय की जाएगी। इसमें यह भी देखा जाएगा कि किस सचिवालय में दो से तीन कमरे पहले से मौजूद हैं, ताकि वहां प्राथमिकता के आधार पर पुस्तकालय बनाए जा सके।