अध जला मिला स्वर्ण व्यवसायी का शव,घर में मचा कोहराम

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। जिले के सदर थाना अन्तर्गत ग्राम बरगदवा टोला परसोहिया के पास एक अध जली लाश मिली उस लाश की पहचान जनपद के मोहाना थाना अन्तर्गत ग्राम भगवानपुर टोला चैनपुर निवासी 22 वर्षीय सुनील वर्मा के रूप मे हुई मृतक के भाई के अनुसार सुनील वर्मा रमवापुर चौराहे पर एक सर्राफे की दुकान करते थे वह कल सुबह किसी के यहां जेवरात बेचने के उद्देश्य से जेवर लेकर किसी के बुलाने पर उसके घर जेवरात दिखाने गये थे लेकिन जब प्रतिदिन की भांति शाम तक अपने घर वापस नही लौटे तब उनका भाई मोहाना थाना जाकर तहरीर दिया लेकिन पता नही चल सका। सदर थाना अन्तर्गत परसोहिया बरगदवा के पास रात्रि मे लाश जलने की सूचना पुलिस को मिली पुलिस मौके पर पहुच कर लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही मे जुटी संदेह के आधार पर पुलिस ने सुनील के परिजनो से पहचान कराया पता चला शव स्वर्ण व्यवसायी सुनील की है।