पुलिस अधीक्षक ने 25 पुलिसकर्मियों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव

प्रांजल केसरी
महराजगंज। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने आज 06.04.2025 को जनपद में 25 पुलिसकर्मियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया। जिस क्रम में उ०नि० रणविजय वर्मा को चौकी प्रभाारी चिउटहां थाना सिन्दुरिया से थाना सिन्दुरिया,उ०नि० मंगला प्रसाद को थाना नौतनवा से चौकी प्रभारी चिउटहां थााना सिन्दुरिया,उ०नि० अभय नरायण सिंह को चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर थाना ठूठीबारी से पुलिस लाईन,उ०नि० नवनीत नागर को चौ०प्र० धानी थाना बृजमनगंज से चौ०प्र० लक्ष्मीपुर थाना ठूठीबारी,उ०नि० अरुण कुमार सिंह को चौ०प्र० बहुआर थाना निचलौल से चौ०प्र० नगर थाना,उ०नि० विजय कुमार द्विवेदी को चौ०प्र० नगर कोतवाली से चौ०प्र० बहुआर निचलौल,उ०नि० अखिलेश यादव को चौ०प्र० सिसवामुन्शी थाना भिटौली से चौ०प्र० धानी थाना बृजमनगंज,उ०नि० अशोक कुमार गिरि को थाना कोठीभार से चौकी प्रभारी सिसवांमुन्शी थाना भिटौली,मु०आ० सुधीर यादव को थाना फरेन्दा से पुलिस लाइन,आ० नन्दलाल यादव को थाना ठुठीबारी से थाना चौक,आ० सतीश यादव को थाना ठुठीबारी से थाना चौक,मु०आ० पंकज यादव को थाना निचलौल से थाना कोठीभार,मु०आ० धीरज कुमार को थाना कोठीभार से थाना निचलौल,मु०आ० रिन्कू कन्नौजिया को पुलिस लाईन से थाना घुघली,मु०आ० जुगल तिवारी को थाना सिन्दुरिया से थाना श्यामदेउरवा,मु०आ०चा० केसरी सिंह को थाना पनियरा से थाना नौतनवा,मु०आ० रामसिंह पाल को थाना निचलौल से थाना पनियरा,आ० आकाश राय को थाना कोतवाली से मीडिया सेल,आ० राजेश चौहान को डायल-112 कोल्हुई से डायल-112 निचलौल,आ० अमित मौर्या को डायल-112 निचलौल से डायल-112 कोल्हुई,हे०का० प्रद्युम्न सिंह को थाना घुघली से डायल 112 स्था० निरस्त से थाना घुघली,आ० सलाउदीन को डायल-112 से थाना सिन्दुरिया हुआ स्था० संशोधित से डायल-112 सिन्दुरिया,आ० राजन तिवारी को डायल-112 से थाना बृजमनगंज हुआ स्था० संशोधित से डायल-112 बृजमनगंज,मु०आ० जितेन्द्र यादव को थाना कोतवाली से थाना फरेन्दा,मु०आ० आशुतोष कुमार को थाना पुरन्दरपुर से डायल-112 स्था० निरस्त से थाना पुरन्दरपुर के लिए स्थानांतरण किया।