सिद्धार्थनगर

अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर थाईलैंड के नागरिक और उसके दो साथी गिरफ्तार

Spread the love



राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। जनपद के खुनुआ वार्डर पर नेपाल के रास्ते भारत मे प्रवेश करते समय पुलिस चौकी खुनुवा और एसएसबी चौकी खुनुवा जवानो द्वारा संयुक्त चेकिंग के दौरान थाईलैण्ड की महिला अपने साथियो सहित उस समय पकड़ी गई। जब एक नेपाली नम्बर की बस शनिवार को काठमांडू से दिल्ली जा रही थी बस में कुल 49 सवारी थे। शनिवार को प्रातःबस मे बैठे लोगो में संदिग्ध दिखने पर इनलोगो का गहन जांच करना प्रारम्भ किया पूछताछ मे महिला थाईलैण्ड के महासरखम और अपना नाम यौवलक बताया वह अपने नाम से सिवानी घोसले के नाम से आधार कार्ड बनवा रखी थी जिसमे पता महाराष्ट्र का लिखा है और दूसरा व्यक्ति अल्ताफ़ जो गुजरात का रहने वाला है और ड्राइवर ओम बहादुर थापा जो नेपाल के रहने वाले है। इनमे इन सभी लोगो की संलिप्ता पायी गयी आवश्यक कार्यवायी हेतु पुलिस कस्टडी मे लेकर पूछताछ कर रही है महिला ने भारत आने का कारण अपने प्रेमी से मिलने अहमदाबाद गुजरात जाना बताया वैध दस्तावेज तैयार होने मे लम्बा समय लगने के कारण ऐसे रास्ते को अपनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!