ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को किया गया जागरूक

सुधीर कुमार मिश्रा समाचार संपादक
महराजगंज। आज दिनांक 07.04.2025 को पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी यातायात के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात मय टीम द्वारा महराजगंज शहर क्षेत्र में लोगों को यातायात जागरूकता के नियमों के बारें में जागरूक किया गया।
यातायात पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र में आज दिनांक 07.04.2025 को स्कूल के छात्रों को यातायात नियमों के संबंध जागरूक किया गया कि सदैव अपने बाएं से चलें रोड क्रॉस करते समय दोनों तरफ देखकर रोड क्रॉस करें अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की भी अपील करें और स्कूल के छात्रों को यातायात व्यवस्था चलवाने हेतु नियम भी बताया जा रहा है।