तहसीलदार ध्रुवेश सिंह के विरुद्ध आक्रोशित पत्रकारों ने पीपीए के बैनर तले एसडीएम कैम्पियरगंज को सौंपा ज्ञापन,मुकदमा दर्ज कर बर्खास्तगी की उठाई मांग

गोवर्धन गुप्ता ब्यूरो चीफ
गोरखपुर। पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई के पत्रकारों ने सोमवार को एसडीएम सिद्धार्थ पाठक को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर सेवा नियमावली के विरुद्ध आचरण करने वाले तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह पर अपराधिक मामले दर्ज कर उन्हें सेवा से बर्खास्त करने की मांग किया। मुख्यमंत्री को संबोधित अपने ज्ञापन में पीपीए संगठन के पत्रकारों ने बिन्दु वार लिखा है कि जिस तरह का अभद्र भाषा का प्रयोग तहसीलदार ध्रुवेश कुमार सिंह ने किया है वह एक राजपत्रित अधिकारी के द्वारा सेवा नियमावली को तार तार कर देने वाला है इस लिए इस मामले में भ्रष्टाचार में लिप्त आचरण विहीन ध्रुवेश कुमार सिंह को सेवा में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।
ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय सचिव धर्मेन्द्र त्रिपाठी एडवोकेट,अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष डा त्रिभुवन नाथ गुप्त,तहसील इकाई अध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल,संरक्षक मण्डल के सुग्रीव यादव सृजन,कौशल चंद जायसवाल एडवोकेट,शैलेश कुमार सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद थे।