सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बांदा के संस्कार केंद्र बजरंग संस्कार केंद्र का वार्षिकोत्सव संपन्न

प्रांजल केसरी
बांदा। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बांदा के द्वारा संचालित नवाब टैंक स्थित बजरंग संस्कार केंद्र में वार्षिकोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके एवं उनके चरणों में पुष्प समर्पित करके किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांतीय सेवा प्रमुख शिव सिंह जी रहे उन्होंने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक संतोष कुमार सिंह सीनियर एडवोकेट जी के द्वारा मां सरस्वती जी के समक्ष पुष्प समर्पित किए गए। इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश गुप्ता जी के द्वारा भी मां सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पुष्प समर्पण का कार्यक्रम किया गया। इसके पश्चात परिचय के क्रम में सभी का परिचय कराते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश गुप्ता जी के द्वारा आए हुए अतिथि गणों का संस्कार केंद्र के बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार की रंगारंग प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य एवं सभी आचार्य एवं आचार्य बहिनी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य नरेंद्र अवस्थी जी के द्वारा किया गया कार्यक्रम में खाई पर स्थित भाऊ राव देवरस की प्रधानाचार्य नीलम की उपस्थिति रही सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के सर्वव्यवस्था प्रमुख श्री नारायण तिवारी एवं महेश मिश्रा जी भी उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम को अपनी देखरेख में संपन्न कराया।

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के सभी आचार्य एवं आचार्य बहिनी उपस्थिति रही। इस पूरे कार्यक्रम के व्यवस्था संस्कार केंद्र के संचालक धनीराम जी के द्वारा संपादित की गई तथा उन्हें की देखरेख में सभी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिवकुमार जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के अंदर स्वप्रेरणा जागृत करते हैं जागृत करते हैं तथा आगे चलकर यह समझ में अपना स्थान सुनिश्चित करते हैं सभी छात्र-छात्राओं को अपनी क्षमता के अनुसार कार्य करना चाहिए तथा बढ़-चढ़कर इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर इसी क्रम में विद्यालय के प्रबंधक संतोष कुमार सिंह सीनियर एडवोकेट जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यालय की व्यवस्था को दर्शाते हैं तथा विद्यालय के अंदर होने वाली गतिविधियों को समाज के सामने लाकर उन्हें प्रफुल्लित करते हैं विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश गुप्ता ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी लोगों को हृदय से आभार व्यक्त किया।