यूपी के इन 25 जिलों में आफत की बारिश,50 किमी की रफ्तार से चलेगी हवाएं

प्रांजल केसरी
लखनऊ। बढ़ते तापमान के बीच तगड़ा पश्चिमी बिछोभ के सक्रिय होने के बाद पूर्वी यूपी के गोंडा,बहराइच,बलरामपुर,श्रावस्ती, अयोध्या,बाराबंकी सहित करीब 25 जिलों में बुधवार यानी 9,10 11,अप्रैल यानी तीन दिन लगातार भीषण आंधी तूफान और बारिश के लिए आएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने बढ़ते तापमान के बीच एक बार फिर पूर्वी यूपी के जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। यूपी में मौसम के दो रंग देखने को मिल सकते हैं। पश्चिमी यूपी में जहां हीट बेब चलने की चेतावनी जारी की गई। जबकि पूर्वी यूपी के जिलों में 9,10,11 अप्रैल को मौसम विभाग ने आंधी तूफान बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है। आज यानी 8 अप्रैल के मौसम की बात करें तो आज से ही इसका असर दिखाना शुरू हो जाएगा। आसमान में बादलों की आवाज आई के साथ तेज हवाओं के चलने का अनुमान है। हालांकि आज बारिश की कोई संभावना नहीं है
यूपी में तापमान की बात करें तो यूपी का हमीरपुर और कानपुर मंगलवार को सबसे गर्म शहर रहा। यहां पर अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस तरह आगरा में अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस जब की न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। इस तरह देखा जाए तो उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से लेकर 40.3 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस से लेकर 23.8 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया।
अयोध्या,गोंडा,बलरामपुर,श्रावस्ती,बहराइच,सुल्तानपुर और अंबेडकरनगर,वाराणसी,जौनपुर,भदोही,मिर्जापुर,गोरखपुर,कुशीनगर, सोनभद्र,देवरिया,महराजगंज,संतकबीरनगर,बस्ती,आजमगढ़,मऊ, गाजीपुर,बलिया,बाराबंकी,सिद्धार्थनगर,चंदौली में 9,10 और 11 अप्रैल को हल्की बारिश होने की संभावना है।