महराजगंज

उच्च प्राथमिक विद्यालय में हुआ शारदा संगोष्ठी व वार्षिकोत्सव का सफल आयोजन

Spread the love


मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज। उच्च प्राथमिक विद्यालय रतनपुरवा,पनियरा,महराजगंज पर वार्षिकोत्सव एवं शारदा संगोष्ठी का आयोजन अंकपत्र वितरण व कक्षा 8 के विदाई कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी शिव कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चों के विकास हेतु विभाग विभिन्न योजनाएं चला रही है जिसके क्रियांवयन के लिए परिषदीय शिक्षक पूरी तन्मयता से लगे हैं। अंकपत्र वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम को वार्षिकोत्सव के रुप में जनमानस के बीच जाकर बांटना शिक्षको की कर्मठता का प्रतीक है। एसआरजी कृष्ण मोहन पटेल ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा में माँ की अहम भूमिका होती है,अतः बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने की जिम्मेदारी माता कि है,जिसका असर बच्चे की शिक्षा पर होता है। राज्य संसाधन समूह के सदस्य सत्यप्रकाश वर्मा ने कहा कि शासन बच्चों के शैक्षणिक विकास के लिए हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया करा रही है जैसे स्मार्ट क्लास, विज्ञान किट,गणित किट, शैक्षिक यात्रायें आदि आदि, उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे सिर्फ अपने बच्चों को नियमित भेजे। पूर्व ब्लॉक समन्वयक राम सुंदर गुप्ता ने वरेश कुमार के निर्देशन में क्रियांवित कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कक्षा 8 के बच्चों को अपने माता पिता और गुरुजनो के अनुशासन को न भूलने की बात कहते हुए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में कक्षा में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले को मेडल व पुरस्कार, सांस्कृतिक कार्यक्रम के बच्चों को पुरस्कार व कक्षा 8 के बच्चों को टिफिन व स्टेशनरी का वितरण अतिथियों  द्वारा किया गया। शिक्षक वरेश कुमार के निर्देशन में बच्चों ने सरस्वती वंदना,स्वागत नृत्य के अतिरिक्त शिक्षा पर नुक्कड़ नाटक,महिला सशक्तिकरण पर नाट्यनृत्य, विदाई नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अनिरुद्ध निराला,माधोनगर नोडल शिक्षक संकुल अयूब अंसारी, प्राथमिक विद्यालय नसीराबाद के प्रभारी विजय,प्रभारी प्रधानाध्यापक त्रिलोकीनाथ प्रजापति ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम शिक्षक रामेश्वर,अशोक चौरसिया,हरेंद्र सिंह,सुनीता,गणेश यादव राधिका,मधुलिका के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक वरेश कुमार ने किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किए,अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया गया। अन्त में सभी अभिभावकों व अतिथियों को जलपान कराया गया। कक्षा 1 में अराध्या,अनुराग,शिवकुमार, रोशनी,सविता,कक्षा 2 में सिमरन, सोनाक्षी,सुनीता,अमरेंद्र कक्षा 3 में उजाला,कृषा,प्रीति, सृष्टि, कक्षा 4 में अनुप्रिया,आयुष,आंचल,अंकित निषाद,कक्षा 5 में आलोक, सपना,अमृता,रीतू,कक्षा 6 में गुड़िया,खुशी,शिवानी,पारो,संजना,कक्षा 7 में आयुष,संजना,राजा बाबू,कक्षा 8 में बृजमोहन,अमित, आदित्य,पायल,सुभम को पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अंशिका,नन्दनी,लल्ली,मोहिनी,सुन्दरी,शिवानी,अमृता,अभिषेक, अमन,पवन,शिवम्,सत्यम,गुलशन आदि को पुरस्कृत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Translate »
error: Content is protected !!