स्वर्ण ब्यवसायी को गोली मारकर ज्वैलरी बैग लेकर फरार

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। जनपद के गोल्हौरा थाना अन्तर्गत रमटिकरा गा़व के निकट एक स्वर्ण ब्यवसायी को कुछ अज्ञात बदमाशों ने उस समय गोली मारकर हत्या करने के बाद ज्वैलरी बैग लेकर भाग गये जब स्वर्ण ब्यवसायी प्रभंजन वर्मा गोल्हौरा चौराहे से शुक्रवार को दुकान बन्द करके अपने भाई के साथ बाईक पर बैठ कर घर जा रहे थे तब अज्ञात बदमाशों ने भी एक बाइक पर चार लोग सवार इनका पीछा करते तेजी से इनके पीछे आ रहे थे मुख्य मार्ग से जैसे ही गांव की तरफ मुड़े सूनसान एरिया होने पर बदमाशों ने इन सब पर ताबड़तोड़ फायरिग की पीछे बैठे प्रभंजन वर्मा पुत्र अनिल को दो गोली पीठ पर लगने से प्रभंजन वर्मा तुरन्त बाइक सहित नीचे गिर गये।

बदमाशों ने ज्वैलरी बैग छीनना चाहा बड़े भाई ने मना किया बदमासो ने बड़े भाई से हाथापाई करके बैग लेकर भाग गये बड़े भाई के शोर करने पर ग्रामीण इकट्ठे हुए प्रभंजन वर्मा पर जब निगाहे पड़ी तब लोग प्रभंजन वर्मा को इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल ले गए। जहा चिकित्सक प्रभंजन को देखते ही मृत घोषित कर कर दिया प्रभंजन वर्मा के मृत्यु की सूचना मिलते ही परिवार और क्षेत्र के लोगों मे मातम छा गया सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डा0अभिषेक महाजन मय फोर्स अस्पताल पहुच कर घटना का करण पूछा और दुख जताते हुए घटना स्थल का निरीक्षण किए और अपराधियों को पकड़ने हेतु टीम गठित की पूछ ताछ मे बड़े भाई ने बताया कि हम लोगो से गांव व क्षेत्र के लोगो से कोई विवाद किसी से नही है।