जनपद के समस्त थानों पर आयोजित हुआ “थाना समाधान दिवस”

संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। आज दिनांक 12.04.2025 को जनपद के समस्त थानों में “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरणों का निस्तारण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जमीन संबंधित थाना स्तर, आइजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित करने एवं समाधान दिवस पर दोनों पक्षों को बुलवाकर पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा निस्तारित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जनपद में भूमि विवाद के समस्याओं के समाधान हेतु पूर्व मे ही भूमि विवाद सेल का गठन किया गया है । जिसमें राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु लगाई गयी है। पुलिस अधीक्षक द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके।
इसके अतिरिक्त समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा संबंधित थानों पर सम्बन्धित उपजिलाधिकारीगण के साथ फरियादियों की समस्याओं को सुना गया एवं उनके निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। थाना समाधान दिवस पर जनपद में प्राप्त कुल 56 प्रार्थना पत्रों में से 10 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। समस्त क्षेत्राधिकारियों द्वारा सर्किल के थानों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थानों पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया इसके अलावा प्राप्त विभिन्न प्रार्थना पत्रों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीमों द्वारा गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु आदेश भी दिये गए।