पीडब्लूडी आफिस के सामने युवक द्वारा आत्मदाह करने का प्रयास

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। पीडब्लूडी आफिस सिद्धार्थनगर के सामने नन्दलाल सोनी इटवा क्षेत्र के कमद लालपुर के निवासी है जो सड़क के किनारे आबादी के जमीन मे निर्माण कार्य कर रहे थे किसी ब्यक्ति द्वारा पीडब्लूडी विभाग में निर्माण की सूचना देकर अवगत कराया गया। पीडब्लूडी विभाग के अधिकारी द्वारा लैन्ड कन्ट्रोल एक्ट के तहत निर्माण कार्य रोक दिया गया युवक पीडब्लूडी आफिस को अपने निर्माणाधीन जमीन से सम्बन्धित सभी पत्रावलियो को उपलब्ध करा दिया था और उसके बाद न्याय हेतु पीडब्लूडी आफिस का चक्कर लगाता रहा। जिसमे पीडब्लूडी आफिस के सहायक अभियन्ता दुर्गेश द्वारा उसे यह आश्वासन दिया जा रहा था कि जल्द ही काम हो जाएगा। किन्तु पीडब्लूडी आफिस द्वारा जब दो वर्ष बीत जाने पर न्याय नही दिया गया तब हार थक कर युवक ने बोतल में भरे पेट्रोल लेकर पीडब्लूडी आफिस के गेट पर आया और पीडब्लूडी आफिस के सामने अपने शरीर पर पेट्रौल छिड़क कर शुक्रवार को आत्मदाह करने का प्रयास किया। किन्तु पीडब्लूडी आफिस कर्मियो द्वारा पेट्रौल का बोतल छीनकर उसे बचा लिया गया। अधीक्षण अभियंता से न्याय में बिलम्ब का कारण पूछने पर राजस्व बिभाग से पत्रावलियो के इकट्ठा करना बताया गया और शीघ्र ही उनके समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा का आश्वासन दिया गया।