पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय रामपुर मीर में विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

इंद्रेश कुमार पटेल संवाददाता
महराजगंज। 12 अप्रैल सन् 2025 को पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय रामपुर मीर विकास खंड मिठौरा महराजगंज में विभिन्न कार्यक्रमों जैसे-शारदा संगोष्ठी,वार्षिकोत्सव,माता उन्मुखी कार्यक्रम,अंक पत्र एवं पुरस्कार वितरण समारोह का सम्मिलित रूप से आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख मिठौरा रामनिवास यादव के द्वारा विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प,माल्यार्पण कर एवं दीप धूप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर एवं बैज लगाकर किया गया। सम्मानित अतिथियों के क्रम में विद्यासागर पटेल अध्यक्ष जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ,अश्वनी पटेल,अविनाश मिश्रा अविनाश मिश्र,राकेश गुप्त ग्राम प्रधान मंजेश खरवार इत्यादि रहे। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के सहायक अध्यापक अनिल प्रजापति ने बड़ी ही कुशलता पूर्वक किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल ने कक्षा एक में नव प्रवेशित बच्चों को विद्या प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत पुष्प देकर एवं तिलक लगाकर सेल्फी प्वाइंट पर उनके साथ सेल्फी लेकर उनका उत्साह वर्धन किया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल ने अपने संबोधन में इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजनों के द्वारा प्राथमिक शिक्षा के उद्देश्यों एवं एवं शैक्षिक लक्ष्यों की प्राप्ति की दिशा में अच्छे प्रयास किए जाने की भूरि भूरि प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामनिवास यादव ने शिक्षा की ज्योति हर घर तक पहुंचाकर समाज को शिक्षित बनाने की ओर बालिकाओं की भूमिका पर विशेष जोर दिया। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष विद्यासागर पटेल ने शिक्षा को आधुनिक समाज से जोड़ते हुए शैक्षिक नवाचार की संकल्पना पर प्रकाश डाला। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय की छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत देश प्रेम की भावनाओं से ओत-प्रोत भोजपुरी गीत बड़ा निक लागे की अत्यधिक सराहना की। इस आयोजन में विद्यालय के सभी बच्चे एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे।