दरोगा ने एक लड़के से चिखना और पानी न लाने पर जेल में बंद करने की दी धमकी

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। जनपद के लोटन चौराहे पर अपने परिजन के लिए भोजन ले जाते समय शुक्रवार की रात्रि लगभग दस बजे आरएन मोदनवाल अपने घर से खाना लेकर चौराहे पर जा रहा था। लोटन कोतवाली के बाहर पुलिया पर बैठकर कोतवाली के एसके सिंह अपने कुछ पुलिस साथियो के साथ दारू पी रहे थे। उसी समय आरएन मोदनवाल उसी रास्ते से गुजर ही रहा था। उसे आते देखकर लोगो ने उसे रोका कहा चिखना और पानी लेते आओ। उसने कहा हम नही ला पाएंगे,हम यह सब काम नही करते है। उसके बाद उसे बैठाकर ये लोग तमाचा मारे और कहे कि”किसी से कहोगे तो रेप और मर्डर में डाल देंगे”बच्चा अपने गनतब्य स्थान पर गया। अपने परिजनो से बीती बाते बतायी। परिजन दूसरे दिन अपने कुछ सहयोगियो के साथ बच्चे को लेकर थाने पर गये और शिकायत लिखित रूप से की और मीडिया के लोगो से बताए। एक बच्चे को जहां केन्द्र और प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओ के माध्यम से बच्चो को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित कर रही है,वही लोटन थाने के कुछ लोग अपने नीति को सफल बनाने मे प्रयत्नरत है।