नई दिल्ली
दिल्ली में चोरी कर बेचे जा रहे नवजात,पुलिस ने तीन को पकड़ा

संपादक नागेश्वर चौधरी
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में चोरी कर लाए गए मासूमों को बेचने का काला धंधा चल रहा है। बच्चा चोर गिरोह राजस्थान और गुजरात से चार-पांच दिन के नवजात से लेकर दो महीने तक के बच्चों को चोरी कर लाते हैं और दिल्ली में पांच से 10 लाख रुपये में अमीर घरानों में बेच देता है। पुलिस ने ऐसे ही गिरोह की दो महिलाओं समेत तीन को पकड़ा है। इनके पास से दो बच्चे भी बरामद किए गए हैं। इस गिरोह ने 35 मासूमों की तस्करी की है और इन बच्चों को दिल्ली में बेचा है।