प्रभंजन वर्मा के हत्यारे गिरफ्तार भेजे गए जेल

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थनगर। 12/13 की रात को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रभंजन हत्या काण्ड में सम्मिलित कुछ लोग एक बाइक पर सवार होकर कोल्हुई निविहवा मार्ग से भागने के फिराक मे है एसओजी सर्विलांस और गोल्हौरा थाना के पुलिस ने बीती रात निविहवा कोल्हुई मार्ग पर चेकिग कर रहे थे उसी बीच बाइक पर सवार तीन लोग संदिग्ध आते हुए दिखे पुलिस ने रोकना चाहा यह सब गाड़ी मोड़ कर भागने के फिराक मे थे गाडी़ मोड़ते समय फिसल कर गिर गयी यह सब उठकर तुरन्त गाड़ी छोड़कर भागने के लिए,पुलिस पर गोली चलाये गोली गोल्हौरा थानाध्यक्ष के बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी जिससे वे बाल बाल बचे पुलिस ने भी आत्मरक्षा मे इन सब पर गोली चलाई जिससे गोली एक के पैर के गांठ पर और दोनो लोगो के पैर मे गोली लगी जिससे यह सब पुलिस द्वारा पकड़ लिए गए पकड़े गये लोगो को ईलाज हेतु नजदीकी स्वास्थ केन्द्र ले जाकर ईलाज कराया गया और पकड़े गये लोगो के पास से चांदी के आभुषण और प्रभंजन वर्मा की डायरी और पर्स जिस पर प्रभंजन ज्वैलर्स लिखा था और प्रभंजन वर्मा ज्वैलर्स लिखा हुआ रसीद बुक तथा कुछ कारतूस और खोखे तथा तमंचे मिले पकड़े जाने वालो ने पुलिस पूछताछ मे अपना नाम सतीष,रोहन,किशन,राजू शर्मा और कन्हैया श्रीवास्तव बताया पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन ने संबन्धित पुलिस टीम को इस घटना मे लिप्त अपराधियो को पकड़ने के लिए रूपये पच्चीस हजार नगद पुरस्कार स्वरूप दिया।