तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को रौदा युवक की हुई मौत

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज। जनपद स्थित बृजमनगंज सीएचसी हास्पिटल पर देर रात लगभग 8 बजे एक एंबुलेंस द्वारा एक युवक का शव पहुचने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोल्हुई थाना क्षेत्र के लालपुर और बेलौही के बीच सड़क हादसे में एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई है,मृतक की पहचान अभिषेक गौड़ के रूप में हुई है,जो बेलौही गांव के रहने वाले थे,बताया जा रहा है कि अभिषेक अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे,पीछे एक लडका भी बैठा था जिसका नाम कृष्णा था। तभी एक तेज़ रफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी,टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि मौके पर ही अभिषेक,कृष्णा की हालत गंभीर हो गई,परिजन उन्हें तुरंत एंबुलेंस की मदद से सीएचसी बृजमनगंज लेकर पहुंचे,लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बृजमनगंज थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह सहित एसआई गजेंद्र प्रताप सिंह सीएचसी पहुंचे उन्होंने कोल्हुई पुलिस को सूचना दी। हैरानी की बात ये रही कि घटना की सूचना मिलने के बावजूद कोल्हई पुलिस सीएचसी बृजमनगंज काफी देर से पहुंची,इसी को लेकर परिजनों ने कोल्हई पुलिस पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया। ताजा प्राप्त सूचना के अनुसार खबर प्रकाशित होने तक कोल्हुई थाना की पुलिस मौके पर पहुँच गई तथा शव का पंचनामा बनाकर अग्रिम कार्य वाही में जुट गई है,घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जबकि कोल्हई थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर घटना स्थल पहुंच कर एंबुलेंस के द्वारा घायल को ईलाज के लिए भेजा गया और पुलिस टीम द्वारा कोल्हई तिराहे से घेराबंदी कर पिकअप को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।