लखनऊ
लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी भीषण आग,कई मरीज फंसे,दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद

संपादक नागेश्वर चौधरी
लखनऊ। लोकबंधु अस्पताल में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई,जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल में कई मरीज भर्ती थे जिनके फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने का प्रयास जारी है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक,आग अस्पताल की दूसरी मंजिल पर लगी और फिलहाल ज्यादातर मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मौके पर पांच दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। हालांकि,अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आग की लपटें काफी बड़ी और भीषण हैं,जिससे स्थिति गंभीर बनी हुई है,अस्पताल प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।