
संपादक नागेश्वर चौधरी
महराजगंज। जिले के सोहगीबरवां वन्य जीव प्रभाग अंतर्गत निचलौल वन रेंज के मिश्रौलिया गांव के पास मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गन्ने के खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने एक तेंदुए को खेत किनारे टहलते देखा। तेंदुए को देखते ही ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोरगुल से घबराकर तेंदुआ पास ही स्थित एक पुलिया के नीचे जा छिपा। घटना की जानकारी तत्काल वन विभाग को दी गई,जिसके बाद निचलौल वन क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार राव के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम में वनकर्मी रामप्रसाद,अशोक सिंह,रविन्द्र,अब्दुल हकीम,सुरेश पासवान के साथ वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के सदस्य अरशद हुसैन और रफीक अहमद भी शामिल थे। ग्रामवासियों इजहार सिद्दीकी,सैफ अली,मोहम्मद आसिफ,अख्तर हुसैन और सोनू ने बताया कि वे खेत में सिंचाई कर रहे थे,तभी अचानक तेंदुआ निकला और उनकी तरफ बढ़ने लगा। स्थिति को भांपते हुए ग्रामीणों ने शोर मचाकर खुद को बचाया,जिससे तेंदुआ डरकर पुलिया की ओर भाग गया। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल बिछाया,लेकिन जाल फेंकते ही तेंदुआ भागकर कर्महिया सिवान की तरफ निकल गया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने उसका पीछा करना शुरू किया। तेंदुए की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई,जिसे नियंत्रित करने के लिए स्थानीय पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया और लोगों को सुरक्षित स्थान पर हटाया। वन क्षेत्राधिकारी सुनील राव ने बताया कि तेंदुए की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। टीम उसकी तलाश में लगी हुई है ताकि उसे सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगल में छोड़ा जा सके।