शॉर्ट सर्किट से जूते के शोरूम में लगी भीषण आग,लाखों की हुई क्षति

उप संपादक शत्रुघ्न प्रजापति
महराजगंज। फरेंदा रोड स्थित चरण पादुका नामक जूते के शोरूम में रविवार रात करीब 2 बजे शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश शुरू की,लेकिन आग इतनी विकराल थी कि तीन टैंकर पानी की मदद लेनी पड़ी। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह तक आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका।
इस हादसे में दुकान में रखे सभी जूते-चप्पल और अन्य सामान पूरी तरह जलकर राख हो गए। प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है,जबकि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को ही आग लगने का कारण माना गया है। शोरूम संचालक और परिजन घटना के बाद गहरे सदमे में हैं। गनीमत रही कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई।