अंतर्राष्ट्रीयनई दिल्ली
दिल्ली एयरपोर्ट पर महिला के पास मिले करोड़ें के ड्रग्स

उप संपादक पंकज मणि त्रिपाठी
नई दिल्ली। डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने 14 अप्रैल को दिल्ली इंदिरा गांधी अंतर्एराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दुबई से लौटी एक भारतीय महिला यात्री को 7.56 किलोग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया। जब्त ड्रग्स की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग ₹75.6 करोड़ रुपये है।
महिला के सामान में पांच खाली हैंडबैग और पर्स मिले,जिनकी अंदरूनी परतों में सफेद पाउडर भरे दस पैकेट थे,जो कोकीन निकला। महिला को एनडीपीएस एक्ट,1985 के तहत गिरफ्तार किया गया है। डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस अब मामले की जांच कर रही है ताकि तस्करी नेटवर्क और सोर्स का पता लगाया जा सके।