राहुल गांधी द्वारा संसद में धक्का-मुक्की करने के बिरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओ ने निकाली रैली


राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थनगर। आज दिनांक 24-12-2024 को डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियों द्वारा बीएसए ग्राउन्ड से एक रैली निकाली गयी।

जो बीएसए ग्राउंड से मार्केट के नगर पालिका परिषद तक नारेबाजी करते हुए गयी रैली में सांसद जगदम्बिका पाल,जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान पूर्व जिलाध्यक्ष लालबाबा नगर पालिका अध्यक्ष गोबिन्द माधव और सैकड़ो बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।

रैली को संबोधित करते हुए सांसद कहे संसद में राहुल गांधी द्वारा धक्का मुक्की करना हमे बर्दाश्त नही है यह संसद में धक्का-मुक्की नही बल्कि हमारे लोकतन्त्र का अपमान है जिसे हम बरदाश्त नही करेगे हम लोकसभा अध्यक्ष से राहुल गांधी के सदस्यता समाप्त करने की मांग करेंगे संविधान की रक्षा करेंगे,बाबा साहब का सम्मान करेंगे राहुल गांधी की यह बद्तमीजी हम कभी भी बर्दाश्त नही कर सकते !