
मुन्ना अंसारी राज्य ब्यूरो
महराजगंज। उत्तर प्रदेश के जनपद महराजगंज के निचलौल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा रेंगहियां,धमउर मटरा व शितलापुर खेसरहा में बड़े ही धूमधाम से संविधान निर्माता बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती मनाई गई।
बताया जा रहा है कि संविधान निर्माता बाबा साहब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती बड़ी संख्या में रैली निकाली गई और जश्न मनाया गया।
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को इसलिए मनाई जाती है क्योंकि इस दिन बाबा साहब का जन्म हुआ था। यह दिन उनके जीवन,शिक्षा और न्याय के प्रति समर्पण को याद करने का अवसर है. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर एक महान समाज सुधारक,संविधान निर्माता और नेता थे,जिन्होंने दलितों और वंचित समुदायों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया।
डाक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती को समानता दिवस के रूप में भी जाना जाता है,क्योंकि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने सभी के लिए समानता और सामाजिक न्याय के लिए जीवन भर संघर्ष किया।इस कार्यक्रम में चौकी इंचार्ज हौसला प्रसाद,मनिक चंद,संतोष कुमार व समाजसेवी बिहारी लाल सहानी,ग्राम प्रधान रेंगहियां से नरेंद्र चौहान, पूर्व पोस्टमास्टर भागवत,ग्राम प्रधान शितलापुर खेसरहा महेंद्र नाथ पासवान,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजदेव पाल,क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बसिर अन्सारि,मकसूदन वर्मा,मुस्लिम राष्ट्रीय मंच आरएसएस के जिला सह संयोजक खूर्शेद मलिक,इस्माइल अंसारी,अश्विनी कुमार पासवान,पिंटू पासवान सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे वही पुलिस बल चप्पे चप्पे पर तैनात रहि।