सिद्धार्थनगर
महिला शिक्षकों ने स्थानान्तरण की मांग करते हुए दिया ज्ञापन

राकेश कुमार श्रीवास्तव संवाददाता
सिद्धार्थ नगर। महिला शिक्षिकाओं के कल अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण की मांग करते हुए बीएसए को ज्ञापन दी और अपनी समस्याएं बतायी। नियुक्ति के समय से आज तक दस साल लगभग हो गये। गृह जनपद से दूर अन्य जनपदीय स्कूलो में सेवा देते हुऐ,लेकिन सरकार उन सबके स्थानान्तरण की कोई पालिसी अब तक नही लाई,उन सबका स्थानान्तरण उनके गृह जनपद में न हो पाने के कारण परिवार के सदस्यो से दूर है और परिवार की सेवा में भागीदारी नही निभा पा रही है,जिससे उनकी घर गृहस्थी चौपट हो रही है महिला शिक्षिकाओ ने बिभाग के अधिकारियो से मांग की कि जैसे अन्य बिभागो के कर्मचारियो के स्थानान्तरण की अवधि निश्चित है उसी तरह शिक्षा बिभाग में भी शिक्षको के स्थानान्तरण की पालिसी सरकार द्वारा लागू की जाय।